लूट की नीयत से किए हमले में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। लूट के इरादे से बुजुर्ग के ऊपर हुए हमले में घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है। वहीं, पुलिस इस हमलावर के खिलाफ हत्या की धारा में बढ़ोतरी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। बीते 15 अक्टूबर को  तेलपुर में एक व्यक्ति ने बुजुर्ग व्यापारी के ऊपर लोहे की राड से वार करते हुए उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था। हमला लूट नीयत से किया गया था। घटना के बाद हमलावर 4500 रुपये लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने हमलावर की पहचान तो कर ली थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश देती रही। इसी बीच निजी अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग कृष्ण पाल सिंह तोमर की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हमलावर के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाते हुए हमलावर की तलाश तेज कर दी। सोमवार को पुलिस ने हमलावर विवेक कुमार उर्फ नट्टू को टी स्टेट प्रेमनगर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।

शेयर करें..