24/08/2020
एसएसआई कोराना संक्रमित, कोतवाली में आम जनता की आवाजाही पर 48 घंटे की रोक
रुद्रपुर। एसएसआई को कोराना वायरस की पुष्टि होने के बाद कोतवाली मे अगले 48 घंटे के लिए आम जनता की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि पूरी कोतवली परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित एसएसआई को रुद्रपुर आइसोलेट किया गया है। कोतवाली का गेट बंद कर वहां पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी। ताकि पीडि़त लोगों की समस्या पर सुनवाई की जा सके। इसके अलावा सीएचसी में तीन चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। सीएचसी परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है।