मुंबई के दंपति ने की दूध कारोबारी से लाखों की ठगी

रुड़की। दूध कारोबारी से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को मकान नंबर 162 रेलवे रोड गणेशपुर निवासी दूध कारोबारी अमित कुमार ने बताया कि करीब तीन साल पूर्व विशाखा राजेंद्र सिंह और भावेश जितेंद्र पुरोहित के साथ जान पहचान हुई थी। दंपति का घर पर आना-जाना शुरू हुआ। बताया गया था कि उनका गोल्ड का कारोबार है। दुबई और मुंबई में भी कारोबार फैला हुआ है वहां भी ऑफिस है। उत्तराखंड में फैक्ट्री लगाने का झांसा देकर पार्टनरशिप का ऑफर दिया था। दुबई भी मिलने बुलाया था। इसका सारा खर्च आरोपियों की ओर से किया गया। इसके बाद विश्वास में लेकर 55 लाख रुपये की कारोबारी के नाम पर डिमांड की गई। अब तक 50.10 लाख रुपये दिए गए। ठगी का विरोध करने पर अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी गई। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि विशाखा राजेंद्र सिंह और भावेश जितेंद्र पुरोहित निवासी बिल्डिंग नम्बर 5 ठाकुर ज्वैल 120 फिट रोड निकट ठाकुर कॉलेज कांधिवली ईस्ट मुंबई के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!