रोडवेज डिपो की दो बसों से बैटरी चोरी
रुड़की। डिपो की दो बसों से बैटरियां चोरी हो गई। मामले की जानकारी सुबह चालक को तब मिली जब वह रूट पर चलने के लिए तैयार था। मामले की शिकायत डिपो अधिकारियों और पुलिस से की गई है। डिपो में यात्री, सामान और अन्य तरह की सुरक्षा रामभरोसे है। आए दिन टेप्पेबाजी की घटनाएं होती रही है। रुड़की रोडवेज डिपो की दो लोकल बसों की बैटरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। जो रुड़की से देहरादून और हरिद्वार के रूट पर संचालित होती है। बताया गया है कि सात अक्तूबर को दोनों बसों से बैटरियां चोरी मिली। मामले की जानकारी सहायक महाप्रबंधक और वरिष्ठ केंद्र प्रभारी को दी गई। साथ ही कार्यशाला के कर्मचारी की ओर से पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। आरएम संजय गुप्ता ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं मिली है। मामले में जांच कराई जाएगी।
वरिष्ठ केंद्र प्रभारी से उलझा परिचालक: वरिष्ठ केंद्र प्रभारी विवेक कपूर से शनिवार दोपहर के वक्त बस का एक परिचालक उलझ पड़ा। परिचालक ने वर्कशॉप के एक कर्मचारी पर आरोप लगाया कि वह उनका फोन तक नहीं उठाते हैं। काफी समय से जिस रूट पर वह अपनी सेवा दे रहा है, उस बस की हालत बेहद खराब है। आए दिन बस में कोई न कोई खराबी आती है। लेकिन डिपो अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। कहा कि वह उच्चाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक इसकी शिकायत करेगा। आरोप लगाया कि डिपो अधिकारी मामले में ढील बरत रहे हैं। बड़ा हादसा होने के बाद ही डिपो अधिकारियों की आंख खुलने के बाद परिचालक ने कही है।