तमंचे और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

रुड़की।  बाइक ओवरटेक करने को लेकर दो युवकों में कहासुनी हो गई। इस पर एक युवक ने तमंचा निकालकर दूसरे पर तान दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
देर शाम भुरना का युवक लक्सर से बाइक पर अपने गांव जा रहा था। लक्सर से कुंआखेड़ा वाले रास्ते पर उसने दूसरे युवक की मोटरसाइकिल ओवरटेक कराने की कोशिश की तो दूसरे युवक ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा। भुरना के युवक ने विरोध किया तो उसने तमंचा निकालकर उस पर तान दिया। इसी दौरान किसी ने सूचना लक्सर पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दूसरे युवक ने तमंचा भुरना के युवक की बाइक के पास डाल दिया। पुलिस ने तमंचा व उसमें मौजूद कारतूस कब्जे में लेने के बाद दोनों युवकों से पूछताछ की तो सही घटना का पता चला। इसके बाद पुलिस ने दूसरे युवक को पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि आरोपी युवक सुमित चौधरी पुत्र कुंवरपाल झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव झबरेड़ी खुर्द का निवासी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।