
पिथौरागढ़। बेरीनाग में काम करने जा रहा नेपाली श्रमिक ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर टायरकी चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बैतड़ी नेपाल निवासी महेश कुंवर (21) बिरतोला-बेलकोट-पीपलतड़ सड़क पर काम करने ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहा था। इसी बीच असंतुलित होकर वह ट्रॉली से नीचे गिर गया और टायर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. संदीप ने कहा अस्पताल पहुंचने से पहले की मजदूर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
