यात्रियों से की सही ई-पास बनाने की अपील

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्र पर आए 18 तीर्थयात्रियों द्वारा गलत ई-पास दिखाने पर पुलिस ने इन यात्रियों के खिलाफ चालानात्मक कार्रवाई करते हुए वापस लौटाया। पुलिस ने सोनप्रयाग में कार्रवाई कर उक्त यात्रियों को वापस लौटा दिया। साथ ही यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों से सही ई-पास बनाने की अपील भी की। हाईकोर्ट के आदेशों पर केदारनाथ यात्रा शुरू होते ही बड़ी संख्या में यात्रियों केदारधाम को आने लगे हैं। कोर्ट के निर्देशों पर सरकार ने एसओपी व देवस्थानम बोर्ड द्वारा जारी ई-पास के अनुसार ही यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे जाने की अनुमति दी है। अब तक कुल 1045 यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों का सोनप्रयाग में ई-पास चेक किया जा रहा है। बीते दिन सोनप्रयाग में गलत ई-पास दिखाने वाले 18 तीर्थयात्रियों पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। जनपद पुलिस के पास उपलब्ध केदारनाथ के लिए जाने वाले यात्रियों की सूची में भी उनके नाम नहीं हैं, जबकि उनके द्वारा सोनप्रयाग बैरियर पर गलत ई-पास दिखाते हुए आगे जाने की जिद की गई। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ा पुलिस ने रूख अपनाते हुए चालान की कार्रवाई की और उन्हें
वापस लौटा दिया। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि अब तक कुल 18 रजिस्ट्रेशन (ई-पास) गलत पाए गए हैं, जो कि कुल 36 व्यक्तियों से सम्बन्धित हैं। ऐसे सभी व्यक्तियों/गलत ई-पास धारकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालानात्मक कार्यवाही करते हुए सोनप्रयाग बैरियर से वापस भेजा गया है।