
देहरादून। उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा ने केदारपुरम में प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि गौ कथावाचक गुरु गोपालमणि महाराज ने रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंह नेगी ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर राज्य में अपनी क्षेत्रीय पार्टी की सरकार आई तो छह महीने के अंदर एक लाख मूल निवासियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। बेरोजगार युवाओं को 6000 हज़ार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में मूल निवासियों के लिये 90 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। रक्षा मोर्चा ने लक्ष्य- 2022 की अहम 6 बड़ी घोषणाएं की। इस अवसर पर प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह बत्र्वाल,सुरेश सकलानी, डीपीएस रावत, विनोद लेखवार, पी सती, अभिषेक सेमवाल, लोकेन्द्र बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।





