उत्तराखंड में की जाए आयुष डाक्टरों की भर्ती

देहरादून। लंबे समय से प्रदेश में आयुर्वेदिक डाक्टरों की भर्ती नहीं हुई है। इसे लेकर अब पीएमओ ने दखल दी है, भारत सरकार के आयुर्वेदिक सलाहकार ने प्रदेश के आयुष विभाग को चिट्ठी लिखकर इस दिशा में कदम उठाने के लिए कहा है। दूधली के सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने आयुर्वेद डाक्टरों की समस्या बताकर पीएमओ को चिट्ठी भेजी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि 2013 से अब तक नियुक्ति नहीं हुई है। हर साल करीब 500 आयुष छात्र करीब 20 कॉलेजों से पासआउट होते हैं। आयुर्वेदिक डाक्टरों ने कारोनोकाल में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अस्पतालों, क्वारंटाइन सेंटरों एवं सैंपलिंग आदि में निभाई। भर्ती के अलावा उन्होंने हर आयुर्वेदिक फार्मा पर आयुर्वेदिक फर्मासिस्ट रखे जाने, टेंट वाले आयुर्वेदिक दवा खानों पर रोक लगाने आदि की मांग उठाई थी।