मानकों को ताक पर रख शहर में खुदाई कर रही जिओ कम्पनी: अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार। नगर निगम की अनुमति से ज्यादा शहर की सडक़ों की खुदाई कर रही जिओ कम्पनी की कार्यशैली से आक्रोशित भाजपा पार्षदों व कार्यकत्र्ताओं ने देर रात्रि शहर में अनेक स्थानों पर कार्य रूकवाकर कोतवाली में तहरीर देकर जिओ कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मण्डल अध्यक्ष पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि जिओ कम्पनी ने नगर निगम व अन्य विभागों से अपनी लाईन डालने के लिए जितनी खुदाई की अनुमति ली थी उससे कहीं किमी ज्यादा खुदाई शहर में कर दी है। वर्षाकाल के चलते मानकों को ताक पर रखकर जिओ कम्पनी द्वारा की जा रही खुदाई के चलते हरिद्वार की सडक़ें जानलेवा साबित हो रही हैं। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भाजपा पार्षदों की मांग के बावजूद मेयर जिओ कम्पनी के साथ अपने पति को बैठाकर बंद कमरे में गुपचुप बातचीत कर रही है इससे साबित होता है कि जिओ कम्पनी के क्रियाकलापों को मेयर का मौन समर्थन प्राप्त है। पार्षद अनिल वशिष्ठ व विकास कुमार विक्की ने कहा कि नगर निगम में भूमिगत विद्युत लाईन व गैस लाईन का कार्य चल रहा है, ऐसे में जिओ कम्पनी द्वारा अनुमति से अधिक खुदाई कर शहर की सडक़ों को गड्ढ़ों में तब्दील कर दिया गया है। जिओ कम्पनी को मिली विभागीय अनुमति की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस अवसर पर दीपांशु विद्यार्थी, विदित शर्मा, दीपक टण्डन, गौरव भारद्वाज, संगीत मदान, शिवम ठाकुर, चन्द्रकांत पाण्डेय, गौरव सचदेवा समेत अनेक भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!