संदीप श्रीवास्तव बने ट्रक मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष

अल्मोड़ा। आज ट्रक मालिकों की बैठक देवदार होटल में आयोजित की गई। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध रूप से चालान एवं कोविड-19 पर अवैध वसूली का विरोध किया गया। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली का पुरजोर विरोध किया जाएगा और पुलिस प्रशासन की मनमानी सहन नहीं की जाएगी। कोविड काल में ट्रक मालिकों की आर्थिक स्थिति वैसे ही खराब हो गई है, गाड़ियों की किश्त जमा नहीं हो पा रही है। सरकार द्वारा जहां यात्री गाड़ियों को छूट दी जा रही है वही ट्रक मालिकों को सरकार द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। वक्ताओं द्वारा सरकार से ट्रक मालिकों एवं चालकों को आर्थिक मदद करने की भी मांग की गई जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

आज के बाद यदि ट्रक चालक का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जाता है तो ट्रक एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे। बैठक के पश्चात ट्रक मालिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें संदीप श्रीवास्तव को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर हरीश सिंह बिष्ट ,सचिव आनंद रावत, कोषाध्यक्ष लाल सिंह जलाल, संयोजक धन सिंह मेहरा को सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में भूपेंद्र भोज (गुड्डू), गोविंद सिंह बिष्ट, सुंदर कोहली, संदीप श्रीवास्तव, जगदीश तिवारी, किशन राणा, आनंद सिंह रावत, जीवन चंद जोशी, हरि सिंह बिष्ट, सुमित मेहता, नारायण सिंह केड़ा, केवल कुमार, मयंक अग्रवाल, बालम, रवि जोशी, विनोद लाल, किशोर सिंह बोरा, प्रमोद कुमार, रविंद्र सिंह, हरीश सिंह, बिशन सिंह रावत, कमल तिवारी, धीरज दानी, ललित कुमार मेहता, राजेश कुमार जोशी, अनिल कुमार, मनोज लटवाल, चंदन सिंह बिष्ट, गणेश सिंह मेहता, जगदीश सिंह बिष्ट, बबलू, दीवान जीना आदि उपस्थित रहे।