नंदा देवी मेला 11 सितंबर से शुरू, यह रहेगी कार्यक्रमों की रूपरेखा

अल्मोड़ा। ऐतिहासिक मां नन्दा देवी मेला 11 सितंबर से शुरू हो रहा है, इस मेले को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, मेले में होने वाले कार्यक्रमों के लिए मंन्दिर समिति ने जिम्मेदारियां सौपी हैं। ​मेले में कोविड-19 के नियमों का पूर्ण किया जायेगा। 12 सितंबर को केले के खाम को आमंत्रण के लिए अपराहन 3.30 बजे नन्दा देवी मन्दिर परिसर से धार की तूनी को प्रस्थान किया जायेगा,और 13 सितंबर को प्रातः 6 बजे धार की तूनी से केले के खामों को मूर्ति निर्माण हेतु माँ नन्दा देवी परिसर में लाया जायेगा।

कार्यक्रम रूपरेखा

दिनांक 11 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से रिलाइंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा ऐपण एवं मेहन्दी प्रतियोगिता

12 सितंबर2021 को दोपहर 12 बजे से बच्चों की फैन्सी ड्रेस एवं गायन प्रतियोगिता

13 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से झोड़ा एवं स्वांग प्रस्तुति

14 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से घुश्मेश्वर महिला समिति द्वारा माता की चौकी एवं अन्य प्रस्तुति

15 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से सर्वदलीय महिला समिति गरबा, डांडिया एवं भजन सन्ध्या

16 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से महिला संस्थाओं द्वारा झोडा एवं स्वांग (थीम) की प्रस्तुति होगी

17 सितंबर 2021 को अपराहन 3 बजे माँ नन्दा देवी की शोभा यात्रा मन्दिर परिसर से दुगालखोला नौले को प्रस्थान करेगी

प्रत्येक दिवस सायं 5 बजे से 9 बजे तक सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न किये जायेंगे।