10/09/2021
फक्कड़ साधु ने ट्रेन के आगे लेटकर दी जान
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में ट्रेन के आगे लेटकर एक फक्कड़ साधु ने आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि घटना जमालपुर कलां रेलवे फाटक से पांच सौ मीटर आगे करीब डेढ़ बजे के आसपास की है। रेलवे लाइन पर पैदल चलकर आ रहे फक्कड़ साधु ने जब ट्रेन की आवाज सुनी तब वह रेलवे लाइन पर लेट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे आवाज देकर हटाना भी चाहा लेकिन वह हाथ हिलाता रहा। इसी दौरान आ पहुंची ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। बताया कि फक्कड़ साधु की उम्र करीब पचास वर्ष रही होगी, उसकी शिनाख्त नहीं सकी है। आत्महत्या की वजह भी पता नहीं चल सकी है।