एसआईयू टीम द्वारा 7.13 ग्राम चिट्टा बरामद

आरएनएस सोलन (मानपुरा):

जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने मानपुरा से एक व्यक्ति के कमरे पर दबिश देकर चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने अमृत पाल उर्फ दीपू (32) पुत्र अवतार सिंह निवासी मानपुरा के कमरे में दबिश दी। तलाशी के दौरान एसआईयू टीम ने अमृत पाल उर्फ दीपू के हवाले से 7.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि मानपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है ताकि नशे के सप्लायरों तक पहुंचा जा सके।