लापता एलएलबी छात्रा का शव बरामद, प्रेमी ने की थी हत्या
प्रेमी पर बना रही थी शादी का दबाव
हरिद्वार। रुड़की के शास्त्री नगर निवासी एलएलबी कर रही ऋतु नाम की एक छात्रा के लिए चार बच्चों के पिता से प्रेम करना जानलेवा साबित हुआ है। गत एक सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में वह लापता हो गई थी। अब पता चला है कि युवती की हत्या की गई थी। मंगलवार को युवती का शव झाल से बरामद हुआ। उसके रुड़की में फोटोग्राफी की दुकान चलाने वाले प्रेमी बंटी निवासी किशनपुर ने उसकी हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। हालांकि महिला भी तलाकशुदा है। आरोपित ने बताया कि युवती उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इस कारण उसने उसे गंगनहर किनारे मिलने के लिए बुलाया, और उसे बातों में उलझा कर गंगनहर में धक्का दे दिया।
एलएलबी की छात्रा बुधवार दोपहर से लापता, युवती की स्कूटी गंगनहर किनारे खड़ी मिली
उल्लेखनीय है कि लापता हुई युवती की स्कूटी पीर बाबा कालोनी के पास गंगनहर किनारे खड़ी मिली थी। युवती की मां ने रुड़की में दुकान चलाने वाले उसके प्रेमी अजय सैनी उर्फ बंटी निवासी किशनपुर और अजय सैनी पर बेटी की हत्या करने का शक जताया है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने बताया कि तीन साल से उसके रितु से प्रेम संबंध थे। रितु पिछले कुछ दिनों से उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी। आरोपित पहले से ही शादीशुदा था और उसके चार बच्चे हैं। इसके चलते ही उसने शादी से इनकार कर दिया।