सड़कों की मरम्मत के संबंध में एसडीएम नालागढ़ ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

आरएनएस सोलन (नालागढ़):

वर्षा ऋतु के उपरांत सड़कों की आवश्यक मुरम्मत एवं रख रखाव के संबंध में एसडीएम नालागढ़ ने लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  मुख्य सड़कों के अलावा बीबीएन क्षेत्र के गांवों व कस्बों तथा औद्योगिक कस्बों से गुजरने वाली सड़कों में कई स्थानों पर भारी बारिश तथा उचित जल निकासी न होने के कारण गड्ढे पड़ गए हैं जिस कारण से कुछ स्थानों पर   आवाजाही बाधित हो रही है तथा आमजन को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए 1 माह के अंदर नालागढ़ उपमंडल में सभी सड़क मार्गों में पड़े गड्ढों की भरपाई के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि क्षेत्र में परेशानी रहित आवाजाही के साथ-साथ दुर्घटना की संभावना को समाप्त किया जा सके। इस अवसर पर बद्दी तथा नालागढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।