31/08/2021
सिकुड़ा बैंड के पास नगरपालिका का स्वागत गेट पत्थर गिरने से सड़क पर टूटकर लटका
अल्मोड़ा। राज्य में बारिश के चलते त्राहि त्राहि मची हुई है। आपदाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। सिकुड़ा बैंड के पास नगरपालिका ने स्वागत गेट लगाया हुआ है जिस पर आज सुबह ऊपर की तरफ से भूस्खलन से पत्थर गिरे और गेट क्षतिग्रस्त हो गया। स्वागत गेट के एक तरफ का आधार टूटकर गिर गया है तथा दूसरी तरफ से अटककर लटका हुआ है।
गेट की ऊंचाई अधिक होने से वाहन किसी प्रकार निकल जा रहे हैं लेकिन यदि और पत्थर गिरे तो किसी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है।