संदिग्ध परिस्थितियों में मानसिक रूप से कमजोर आठ साल की मासूम बच्ची लापता
आरएनएस सोलन(बद्दी): महिला पुलिस थाना बद्दी के तहत अप्पर बटेड़ सत्तीवाला से एक 8 साल की मानसिक कमजोर बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
महिला पुलिस थाना बद्दी में दर्ज ब्यान में समीन पत्नी कैसर निवासी जिला बदायू यूपी जो कि गांव सत्तीवाला अप्पर बटेड़ में सर्वजीत सिंह के घर किराए पर रहती है। इसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। इसकी दूसरे नंबर की बेटी मंदसा जिसकी उम्र आठ साल है वह मानसिक तौर पर थोड़ी कमजोर है और कम बोल पाती है। बीती 8 अगस्त की शाम को पांच बजे इसकी बेटी आंगन में खेल रही थी और गायब हो गई। जिसके बाद इसने और परिवार ने सभी संभावित ठिकानों पर बेटी की तलाश की लेकिन उसका कुछ अतापता नहीं चला। महिला ने बताया कि मंदसा किसी भी अजनबी से टॉफी या मिठाई मांगती थी और दुकान तक चली जाती थी। उसे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे मिठाई का लालच देकर साथ ले गया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर बच्ची की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बच्ची की फोटो संबंधित पुलिस थानों में भेजकर तलाश की जा रही है।