संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत

सोलन (बद्दी) आरएनएस : झाड़माजरी स्थित धर्मा स्वीटस में कार्यरत एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब दुकान में काम करने वाले अन्य कामगार ने व्यक्ति को उठाना चाहा तो पाया कि वह मृतक पड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव दुकान मालिक को सौंप दिया। जांच में सामने आया है कि व्यक्ति की किसी बीमारी के चलते मौत हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झाड़माजरी स्थित धर्मा स्वीटस में व्यक्ति की मौत की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। ग्राम पंचायत प्रधान सोनू देवी व अन्य लोगों की मौजूदगी में पुलिस ने जब देखा तो मृतक राझण का शव कबंल में लिपटा था और उसके मुंह व नाक से खून निकल रहा था। सुबह जब दुकान पर काम करने वाला नौकर राझण को उठाने गया तो वह मृतक पाया गया। उसके शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं थे।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव दुकान मालिकों को सौंप दिया। जांच में सामने आया है कि किसी बीमारी के चलते व्यक्ति की मौत हुई।