
देहरादून। समूह ‘ग’ में वन विभाग के अन्तर्गत वन आरक्षी के 894 रिक्त पदों पर निकली सीधी भर्ती प्रारंभ की गई है। 24 अगस्त ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि है व आवेदन की अन्तिम तिथि 7 अक्टूबर है, परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर है। शारीरिक दक्षता/लिखित परीक्षा का अनुमानित समय दिसम्बर है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग के अन्तर्गत समूह ‘ग’ के वन आरक्षी के 894 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 07 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आयोग द्वारा OTR (One Time Registration) को अनिवार्य कर दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नही भरे गये है, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है। OTR में भरी गई जानकारी या डेटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा, अतः आवेदन-पत्र भरने के पूर्व OTR को अत्यंत सावधानी पूर्वक भरें। आवेदन-पत्र भरने के पूर्व OTR की जानकारी को OTR के Edit विकल्प में जाकर संशोधित कर लें। हर प्रकार से त्रुटिरहित OTR होने पर ही आवेदन-पत्र भरना प्रारम्भ करें। त्रुटिपूर्ण OTR तथा त्रुटिपूर्ण आवेदन-पत्र के कारण अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.uksssc.gov.in से ही डाउनलोड कर सकेंगे।







