11/08/2021
वाहनों की नीलामी 06 सितम्बर को
आरएनएस ब्यूरो सोलन। पुलिस थाना सदर सोलन में 06 सितम्बर, 2021 को 05 दोपहिया तथा 02 चैपहिया वाहनों की नीलामी प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव ने दी।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन की अनुमति के उपरान्त इन वाहनों का पुलिस थाना सदर सोलन में किसी भी कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक निरीक्षण किया जा सकता है।
सभी बोलीदाताओं को पुलिस थाना सदर में एमएचसी मालखाना के पास नीलामी आरम्भ होने से पूर्व धरोहर राशि के रूप में 10 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक सोलन के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।