स्वदेशी को ध्यान में रखते हुए हथकरघा को हमें बढ़ावा देना चाहिए : पुरुषोत्तम गुलेरिया

आरएनएस ब्यूरो
सोलन। भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि 7 अगस्त को हथकरघा दिवस के रूप में मनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में 7 अगस्त को हथकरघा दिवस का दर्जा दिया था। उन्होंने कहा कि हथकरघा हमारे प्रदेश की ग्रामीण जनता की जिंदगी में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वदेशी को ध्यान में रखते हुए हथकरघा को हमें बढ़ावा देना चाहिए।
उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की जनता से भी आग्रह किया कि 7 अगस्त को हथकरघा से संबंधित वस्तुओं को खरीद कर इस उद्योग को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में पहले हथकरघा राष्ट्रीय दिवस पर भारतीय हथकरघा से जुड़े लोगों का अनावरण किया था और कहा था कि हथकरघा गरीबी से लड़ने में एक अस्त्र साबित हो सकता है जिसके लिये वोकल फ़ॉर लोकल का नारा दिया गया था।
उन्होंने कहा हथकरघा उत्पाद जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण आबादी को रोजगार मुहैया कराता है वहीं यह पर्यावरण के लिए अनुकूल भी है।
पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि बोर्ड ने पिछले वर्ष 146 फीसदी लक्ष्य हासिल करने में सफलता पाई है। यह अन्य विभाग तथा बोर्डों की तुलना में कहीं अधिक है। इस वर्ष बोर्ड ने लगभग एक करोड़ का राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य उद्देश्य यह है कि गांव में पारंपरिक काम करने वालों को सुदृढ़ बनाकर गांव को सुदृढ़ बनाना है। इस पर बोर्ड काम कर रहा है। गांवों के कामगार पुश्तों से पारंपरिक काम रहे हैं, लेकिन उद्योग लगाने के लिए उनके पास पैसा नहीं है। बोर्ड बैंक के माध्यम से उन्हें प्रधानमंत्री सेल्फ जनरेशन प्रोग्राम के तहत पैसा दिलाता है। इस पर सब्सिडी भी दी जाती है।
गुलेरिया ने कहा कि बोर्ड की मूल अवधारणा अपने गांव को समृद्ध बनाना है। इसको लेकर सभी कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से खादी की ब्रांडिंग पूरे विश्व में कर रहे हैं। उसका भी बड़ा लाभ मिल रहा है। लोगों में खादी को लेकर रुझान बढ़ रहा है। केंद्रीय बजट में आत्मनिर्भर भारत की घोषणाएं हुई हैं, उन योजनाओं पर भी हमारा ध्यान है। भाजपा महिला मोर्चा मंडल सोलन मीडिया व आईटी प्रभारी ज्योति सोनी ने भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया से शिष्टाचार भेंट की, हथकरघा दिवस की अग्रिम बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया।