अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अवशेष निर्माण कार्यों में तेजी लाएं: जिलाधिकारी वन्दना सिंह

अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के अवशेष निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज कलैक्ट्रेट में निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिये। उन्होंने सभी कार्यों के लिए एक तय समय सीमा निर्धारित करते हुए कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ जल्द से जल्द पूर्ण कराने की अपेक्षा कार्यदायी संस्थाओं से की। जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज की प्रथम एलओपी हेतु आवश्यक कार्यों को चरणबद्व तरीके से व प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्था सीएनडीएस को दो दिन के भीतर मेडिकल कालेज में सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। इसके बाद यूपीआरएनएन के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर मेडिकल कालेज हेतु सीवर लाईन कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। इसके अलावा रिटर्निंग वॉल के कार्यों को भी जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सीएनडीएस के अधिकारियों को मेडिकल कालेज में बनने वाले शेष भवनों का प्रस्ताव 30 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने मेडिकल कालेज हेतु पेयजल लाईन को दुरूस्त कराने के लिए प्रार्चाय मेडिकल कालेज को जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये साथ ही नई पेयजल लाईन हेतु भेजे गये प्रस्ताव को अपने स्तर से पत्राचार करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लें। इस दौरान उन्होंने जनपद मे विभिन्न चिकित्सालयों में बन रहे ऑक्सीजन प्लान्ट के कार्यों की समीक्षा की और इन्हें भी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 सी0पी0 भैसोड़ा के अलावा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।