युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव में युवती ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे की बताई जा रही है। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी घर पर अकेली थी। गांव सुल्तानपुर थाना लक्सर निवासी युवक फरमान युवती के घर के नजदीक रिश्तेदारी में आया था। आरोप है कि युवती को अकेला देख वह किसी बहाने से उसे सराय जाने के लिये घर से ले गया। इस बीच युवक युवती के साथ छेडख़ानी करने लगा। आरोप है कि युवती ने छेडख़ानी का विरोध किया तो युवक उसे खींचकर पास ही एक गन्ने के खेत में ले गया और युवती को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया कि इस दौरान आरोपी युवक के साथ उसका दोस्त भी था। जो घटना के दौरान कुछ दूरी पर खड़ा था। पथरी एसओ दीपक कठैत ने बताया युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार शाम को मुखबिर की सुचना पर आरोपी फरमान को धनपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया।