गंगाजल लेने जा रहे दो कांवडिय़ों को किया क्वारंटाइन, केस दर्ज

रुडक़ी। कांवड़ यात्रा स्थगित किए जाने के बावजूद विभिन्न राज्यों से गंगाजल लेने के लिए कांवडि़ए हरिद्वार का रुख कर रहे हैं। पुलिस ने बाइक से हरिद्वार जा रहे दो कांवडिय़ों को समझा-बुझाकर वापस भेजने का प्रयास किया लेकिन वह दूसरे रास्ते से वह राज्य में प्रवेश कर गए। इसके बाद दोनों पर मुकदमा दर्ज कर क्वारंटाइन कर दिया गया। कांवड़ यात्रा को स्थगित करने के साथ पुलिस ने इसका प्रचार प्रसार भी किया और राज्य की सीमाओं पर पुलिस की तैनाती की है। हरियाणा के रहने वाले दो युवक एक बाइक पर सवार होकर कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। नारसन सीमा चेक पोस्ट पर उन्हें रोक कर पूछताछ की गई तथा उन्हें समझा-बुझाकर वापस किया गया।