सैनी माजरा में 58 लोगों ने किया रक्तदान

 आरएनएस सोलन(बद्दी) :  उपमंडल नालागढ़ के तहत सैनी माजरा में आज़ाद चंद्र शेखर वेलफेयर सोसाइटी मंझोली द्वारा आयोजित 15 वां स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 58 लोगों ने रक्तदान किया। आजादी के महानायक आज़ाद चंद्र शेखर की जयंती पर आयोजित शिविर का शुभारंभ भाजपा के जिला सचिव सरवन चंदेल ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता साहिब सिंह ने की। सरवन चंदेल ने इस रक्तदान शिविर के आयोजन को क्लब द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। इसको पुनीत कार्य कहते हुए चंदेल ने कहा कि जिन महानायकों ने देश को आजादी दिलाने के लिए कुर्बानियां दी है उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।

 क्लब के प्रधान यशपाल शर्मा ने बताया कि शिविर में सिविल अस्पताल रूपनगर की ब्लड बैंक सेंटर की प्रमुख डॉ. नवप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम ने रक्त एकत्रित किया तथा रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी 18 से 60 वर्ष की आयु का स्वस्थ  व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर सकता है।
इससे शरीर पर कोई फर्क नही पड़ता। बल्कि रक्त का संचार हो जाता है। इस अवसर पर सरवन चंदेल के साथ नरवीर ठाकुर, यशपाल शर्मा, धर्मपाल ठाकुर, विक्की सैनी, जयकिशन, बलविंदर सिंह, सूरज बिष्ट, पारस, तुषार, विकास सैनी, रविंद्रदेव राज चंदेल, संतोख सिंह व अन्य मौजूद रहे।