हिमाचल में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के वाहनों की रेंडम चेकिंग शुरू

परवाणू पुलिस ने सीमा पर बढ़ाई  सख्ती

आरएनएस सोलन(परवाणू) : कुल्लू में पर्यटकों द्वारा खुलेआम हथियार लेकर चलने व् मारपीट करने की घटना के बाद परवाणू पुलिस ने सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है।  परवाणू पुलिस द्वारा हिमाचल में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के वाहनों की रेंडम चेकिंग शुरू कर दी गई है।  हालाँकि हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों द्वारा हथियारों व् मारपीट की घटना कोई नई बात नहीं है।  बीते कुछ वर्षों में सोलन, धर्मपुर, परवाणू में भी ऐसी घटनाएं सामने आती  रही हैं।  ऐसे हिमाचल की सीमाओं पर ढील के चलते हिमाचल ऐसी घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है।

  गौरतलब हो की हिमाचल में प्रवेश के लिए रोज हजारों वाहन आते हैं ऐसे में शनिवार व् रविवार को इनकी संख्या अक्सर सात से आठ हजार तक हो जाती है। विगत शनिवार  हिमाचल में करीब तीन हजार वाहन प्रवेश कर चुके थे भारी रश के बावजूद हिमाचल में आने वाले वाहनों की रेंडम चेकिंग कर पुलिस द्वारा ट्रैफिक को नियमित चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस सप्ताह हिमाचल में प्रवेश करने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी पाई गई  है।
बीते दिनों कांगड़ा में बादल फटने की घटना के बाद से बारिश के चलते  पर्यटक एहतियात के तौर पर हिमाचल में आने से गुरेज कर रहे हैं।  जिस कारण पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आई है।  थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया की प्रशासनिक आदेशों के अनुसार हिमाचल में आने वाले पर्यटकों के वाहनों की चेकिंग की जा रही है।  डी.एस .पी योगेश रोल्टा ने कहा की हिमाचल एक शांत राज्य है व् बाहरी राज्यों से को असामाजिक तत्व यहाँ की शांति को भंग कर जाते हैं।  ऐसे में हिमाचल में प्रवेश से पहले ऐसे लोगों पर लगाम लगाना आवश्यक है। इसके चलते ही प्रवेश से पहले वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति कोई धारदार या अन्य किसी प्रकार का हथियार लेकर हिमाचल में प्रवेश न कर सके।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!