
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान की मौजूदा हालत के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराए जाने संबंधी अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि ऐसा कहना बहुत ही गलत है। श्री गनी ने कहा था कि अफगान शांति प्रकिया में पाकिस्तान की भूमिका नकारात्मक रही है और उनके इसी बयान पर श्री खान ने शुक्रवार को यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।
श्री खान ने उज्बेकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मध्य एवं दक्षिण एशिया क्षेत्रीय संपकर्: चुनौतियां एवं अवसर पर अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान यह बात कही है जब श्री गनी ने अफगानी शांति प्रकिया में खलल डालने के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की और उसकी भूमिका को नकारात्मक करार दे दिया।
श्री खान ने कहा राष्ट्रपति गनी साहब , मैं यही कहना चाहता हूं कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालात से जिस देश पर सबसे अधिक असर पड़ेगा वह पाकिस्तान है। अफगानिस्तान की हिंसा की वजह से पाकिस्तान में पिछले 15 वर्षों में सत्तर हजार लोगों की मौत हुई है।