
आरएनएस सोलन(परवाणू): लायंस क्लब परवाणू (गोल्ड) ने परवाणू के टीटीआर चौक के पास बनी चौकी के नजदीक पौधरोपण किया। इस क्लब की स्थापना एक जुलाई को की गयी थी, जिसके बाद क्लब द्वारा कई सामाजिक व् पर्यावरण संरक्षण के कार्य किये जा चुके है। पौधरोपण के इस कार्यक्रम में डीएसपी योगेश रोल्टा व थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। टीटीआर चौक पर पुलिस चौकी के पास की जगह पर अपशिष्ट पदार्थ आदि पड़े हुए थे जिन्हे हटाकर क्लब ने उसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए सफाई कर पौधरोपण किया। क्लब द्वारा इस स्थान पर बुगन बेलिया व् पाम ट्री के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर डीएसपी योगेश रोल्टा ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की क्लब द्वारा शहर में पर्यावरण व् अन्य सामाजिक कार्य जो किये जा रहे हैं वह प्रशंसनीय हैं।