फर्म में हिस्सेदारी का झांसा देकर लाखों की ठगी
फर्म में हिस्सेदारी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने का रूड़की से मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली को गली नंबर पांच कृष्णानगर निवासी शशिकांत ने तहरीर देकर बताया कि रघुनाथ प्लाट के पास पश्चिमी अंबर तालाब निवासी मनोज वर्मा से उनकी जान पहचान थी। मनोज वर्मा ने बताया कि एक फर्म में 50 फीसदी की हिस्सेदारी देने की बात कही थी। फर्म में हिस्सेदारी का झांसा देकर अलग-अलग तारीख में 5.70 लाख रुपये बैंक खाते में जमा कराए। डीलरशिप की बाबत बात की तो मनोज वर्मा ने तीन अगस्त को घर पर आकर अभद्रता कर गोली मरवाने की धमकी दी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि रघुनाथ प्लाट के पास पश्चिमी अंबर तालाब निवासी मनोज वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।.