तिरंगे के चित्र वाला मास्क बेचने पर दर्ज होगा मुकदमा

तिरंगे के चित्र वाला मास्क बेचे जाने की शिकायत पर एसडीएम रूड़की ने गुरुवार को मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ ही लक्सर व सुल्तानपुर के व्यापार मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। एसडीएम ने इसे गलत बताते हुए चेतावनी दी कि ऐसे मास्क मिलने पर प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा।
जिला प्रशासन को हाल ही में तिरंगे के चित्र वाले मास्क बेचे जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर डीएम ने चारों तहसील में अधिकारियों को इस पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिए गए थे। इसे लेकर गुरुवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा ने मेडिकल स्टोर संचालकों व व्यापार मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मास्क के रूप में राष्ट्रध्वज का प्रयोग करके उसे फेंकना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आना वाला अपराध है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी दुकानदार ने इस तरह का मास्क बेचा तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अतुल गुप्ता का कहना था कि इस तरह के मास्क के बाबत सोशल मीडिया से जानकारी मिलने के बाद नगरीय क्षेत्र के व्यापारियों को हिदायत पहले ही दे दी गई है। लक्सर में किसी दुकान पर ऐसे मास्क उपलब्ध नहीं हैं। तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि लक्सर के अलावा रायसी, सुल्तानपुर, बसेड़ी, बहादरपुर, भिक्कमपुर, गोवर्धनपुर, खानपुर, कुड़ी भगवानपुर में भी दुकानदारों को इसकी जानकारी दी जा रही है। बैठक में सुल्तानपुर के व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित गोयल, राजकुमार गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, बलजोर सिंह, मनोज गोयल, अमित परमार, सुरेश कुमार, सुमित बालियान आदि मौजूद रहे।