विद्यालय से लैपटाप चोरी
रुडकी। चौकी क्षेत्र के गांव से चोर द्वारा विद्यालय में रखा लैपटॉप चोरी कर लिया गया। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। लखनौता चौकी क्षेत्र के गांव लखनौता स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार निवासी पनियाला ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि विद्यालय के शिक्षण कार्य हेतु मई माह में एक लैपटॉप सेट शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया था। यह बीआरसी मंगलौर से प्राप्त हुआ था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विद्यालय कार्यालय में लैपटॉप को कार्य करने के बाद एक बक्से में रखा गया था। जब वह अगले दिन सुबह 8 बजे स्कूल में पहुंचे और आकर देखा कि कार्यालय में उनके द्वारा रखा गया लैपटॉप सेट किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रधानाध्यापक ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की है। लखनौता चौकी इंचार्ज संजय नेगी ने बताया कि तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।