फर्जी बाबा को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी
ऋषिकेश। ऋषिकेश में नामी ज्वेलर की पत्नी से ज्वेलरी ठगने के आरोप में पकड़े गए फर्जी बाबा की कई अधिकारियों और नेताओं में भी गहरी पैठ थी। पुलिस को अंदेशा है कि फर्जी बाबा ने और भी कई परिवारों को ठगी का शिकार बनाया होगा। इसकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस जल्द ही कोर्ट में कस्टडी रिमांड लेने के लिए पत्र दाखिल करने जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि फर्जी बाबा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए ज्यादा समय नहीं मिला। एसओजी और पुलिस की टीम को पूछताछ में जानकारी मिली है कि फर्जी बाबा की अधिकारियों और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों में अच्छी खासी पैठ थी। दो दिन पहले ही फर्जी बाबा ने मुख्यमंत्री के साथ एक किताब का विमोचन भी कराया था। यही नहीं विधानसभा अध्यक्ष के साथ भी किताब का दूसरी बार विमोचन करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूजा, पाठ और तंत्र विद्या के नाम पर कई अधिकारियों के साथ पूजा-पाठ करने की जानकारी भी सामने आ रही है। पुलिस को अंदेशा है कि फर्जी बाबा ने शहर में कई और लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया होगा। इसकी जानकारी जुटाने की कोशिश में पुलिस लगी है। कहा कि पुलिस जल्द ही कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी का कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी कर रही है। फर्जी बाबा से पूछताछ के बाद ठगी के और मामलों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।