विरोध का अनूठा तरीका: सडक़ पर बने गड्ढों पर पौधरोपण
अल्मोड़ा। युवा कांग्रेस कमेटी सोमेश्वर ने विधानसभा क्षेत्र में गड्ढों में तब्दील और बदहाल पड़ी हुई सडक़ों को लेकर विरोध जताया। सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे सडक में पड़े हुए गड्ढों में चनौदा के समीप पौधरोपण कर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही मत्स्य पालन राज्यमंत्री रेखा आर्या के आवास से 200 मीटर दूर जाल गांव में तलैया बनी हाइवे पर मछलियां भी छोड़ीं। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भूवन दोसाद ने कहा कि सडक़ें प्रतिदिन दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही हैं। आम जनता इसका खामियाजा भुगत रही है। महात्मा गाँधी स्मारक इंटर कालेज चनौदा में अधर में पड़े भवन निर्माण कार्य, पूर्व में स्वीकृत महिला बेस चिकित्सालय के शीघ्र निर्माण के सम्बन्ध में नारेबाजी कर आवाज बुलंद की। क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री रेखा आर्या व प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को चेतावनी दी है, कि जल्द मांगों को नहीं माना गया तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन शुरू करेगी।