सलोगड़ा कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत 

सोलन। सलोगड़ा के समीप शिवालय मंदिर के पास हुई कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की उम्र 52 वर्ष थी व पशु पालन विभाग में शोघी में कार्यरत था। वाकनाघाट के रहने वाले राजेश की कार करीब 1000 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना के समय वे अकेले सवार थे व करीब 1 बजे की ये घटना है। कार लुढ़कती हुई वहां से नीचे गांव दौंसी में पहुंच गई। ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी व उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया।

शेयर करें..