उत्तराखंड के जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ को मिली राहत…

देहरादून। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा वेतनमान 17140 की वसूली पर रोक लगाये जाने को लेकर दिनांक 22-06-2021 को प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा द्वारा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को पत्र लिखा गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए आज दिनांक 30-06-2021 को निदेशक द्वारा 17140 की वसूली पर रोक लगाए जाने से संबंधित पत्र जारी कर दिया है। प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने कहा कि संघ 1-1-2006 के बाद प्राथमिक से पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को वेतनमान 17140 दिए जाने हेतु लड़ाई लड रहा है जिस पर संगठन द्वारा हाईकोर्ट में भी रिट दायर की गई है हाईकोर्ट द्वारा प्रकरण के निस्तारण तक वसूली पर रोक लगाई गई है पंरतु कुछ उप शिक्षा अधिकारियों द्वारा वसूली के आदेश निर्गत कर दिए गए थे जिस पर संगठन द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई तथा कोर्ट के आदेश का हवाला देकर वसूली पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई थी जिसका संज्ञान लेकर निदेशक द्वारा कोर्ट के आदेश का पालन करने के निर्देश जारी किए गए। संगठन द्वारा पिछले 15 वर्षों से चले आ रहे इस प्रकरण के स्थाई समाधान हेतु कई बार शिक्षा मंत्री, सचिव शिक्षा, वित्त सचिव तथा माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखे गए हैं परंतु अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है। संगठन मांग करता है कि इस प्रकरण का शीघ्र समाधान किया जाए अन्यथा संगठन को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।