चोरी के माल समेत चोर दबोचा
काफी समय से पुलिस को थी तलाश
बागेश्वर। दिनांक 24.04.2020 को वादी श्री भूपाल चंद्र पाण्डेय पुत्र श्री पूर्णानन्द पाण्डेय निवासी ग्राम- पुरकोट, पो0- पन्द्रहपाली, हाल निवासी- ग्राम- तुनेरा, लोकनाथ आश्रम तहसील रोड बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर में लिखित तहरीर दी कि कुछ दिन पूर्व अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर का दरवाजा तोड़कर घर से टीवी, इंडक्शन, रिसीवर, कपड़े तथा अन्य घरेलू सामान की चोरी की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं- 89/20 धारा-380 भा0द0वि बनाम् अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा चोरों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु प्रभारी कोतवाली बागेश्वर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। घर से सामान चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही दिनांकः 25-04-2020 को गिरफ्तार/संरक्षण में लिया गया तथा उनसे बरामद हुए चोरी के सामान के आधार पर अभियोग में धारा- 457/411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गयी। उक्त प्रकरण में एक अन्य वांछित अभियुक्त सूरज परिहार पुत्र श्री विक्रम सिंह परिहार निवासी- डुंगरगांव, कोतवाली बागेश्वर की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा दिनांकः 11-07-2020 को वांछित अभियुक्त सूरज परिहार को तुनेरा गधेरा (बागेश्वर) के पास से गिरफ्तार कर उक्त से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 जीवन सिंह चुफाल।
2.कानि0 अशोक पंवार