नगर परिषद द्वारा निर्माणित सेप्टिक टैंक के बाहर गंदगी का आलम

सोलन(परवाणू)। परवाणू – कालका – शिमला रोड पर परवाणू के सेक्टर -6 के पास परवाणू नगर परिषद द्वारा 2020 में निर्माणित सेप्टिक टैंक के इर्द-गिर्द गंदगी का आलम है। सीवरेज का गंदा पानी टैंक के बाहर लगातार बह रहा है। जिसके साथ ही गंदे पानी का छपड बन गया है। जिससे मक्खी , मच्छर पैदा हो रहे है जो आने वाले बरसात के मौसम में डेंगू व अन्य बीमारियों को न्योता दे रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इस सेप्टिक टैंक का निर्माण वर्ष 2020 में शरू हुया था परंतु जो शुरू में आधा निर्माम होने के बाद ठेकेदर ने निर्माण कार्य बंद कर दिया था परंतु कुछ समय के बाद इस का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जानकारी के अनुसार इस सेप्टिक टैंक के साथ लगते एक नाला भी बह रहा जिसमें यह गंदा पानी बह रहा है। परवाणू सेक्टर -6 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कुलश्रेस्त्रा ने बताया कि एसोसिएशन ने इस सेप्टिक टैंक के बारे में नगर परिषद को एक पत्र लिख कर अबगत करबाया था परंतु कोई कार्यवाही नही हुई।
परवाणू नगर परिषद की प्रधान निशा शर्मा ने बताया की टैंक की गुणवत्ता पर कोई कमी नही है, टैंक भर जाने कई वजह से पानी ओवरफलो हो रहा। नगर परिषद मोबाइल सैपटीक टैंकर से इसे खाली करवा कर निकट भविष्य में इस टैंक को नई सीवरेज लाइन के साथ जोड़कर स्थायी समाधान कर दिया जाएगा।