स्मृति दिवस पर जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद, श्रद्धासुमन किये अर्पित

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय जन संघ के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर अल्मोड़ा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिला अध्यक्ष रवि रौतेला और जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ललित लटवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर मुखर्जी का पूरा जीवन संघर्ष में बीता उन्होंने राष्ट्रीयता की भावनाओं को संघर्ष में बदलते हुए जनसंघ की स्थापना की और एक नई पार्टी बनाई यही नहीं डॉक्टर मुखर्जी द्वारा राष्ट्र हितों की प्रतिबद्धता के कारण नेहरू मंत्रिमंडल से त्यागपत्र भी दे दिया। अक्टूबर 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई और उन्हीं के विचारों और संघर्ष की बदौलत आज केंद्र सहित देश के अधिकतम राज्यों में भाजपा की सरकार है। वहीं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने बताया कि आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के राम मंदिर का निर्माण मार्ग प्रशस्त होना हो या फिर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई हो इन सब के पीछे हाल का संघर्ष नहीं बल्कि जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों और उद्देश्यों का संघर्ष रहा है जिसके बलबूते पर आज उनके बताए गए मार्गों पर चलते हुए केंद्र की भाजपा सरकार इन कार्यों को संपूर्ण कराने में सफल रही है। 

भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कार्यकर्ताओं को डॉक्टर मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करते हुए बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस 23 जून और जन्म दिवस 6 जुलाई तक कई संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न होगा तथा वृक्षारोपण के लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा साथ ही स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को ध्यान में रखते हुए तालाब, कुआं एवं अन्य जल बहाव जल स्रोतों के लक्ष्य को लेकर प्लास्टिक रहित अभियान भी 23 जून से 6 जुलाई तक प्रत्येक बूथ में चलाया जाएगा और सभी बूथों पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचार त्याग व बलिदान पर व्याख्यान दिए जाएंगे।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर अपने विचार रखते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस दौरान डॉक्टर मुखर्जी की पुण्यतिथि पर रमेश बहुगुणा, अरविंद बिष्ट, दर्शन रावत, विनीत बिष्ट, किरन पंत, संदीप सिंह भोज, बीना नयाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, मनोज जोशी, पूनम पालीवाल, लता पांडे, हेमा सुप्याल, माया जोशी, पीयूष कुमार, मुकुल कुमार, सलमान अंसारी, संजय शाह, आशीष कुमार, रमेश लाल, धरम वीर, तुषार कांत शाह, राजीव गुरुरानी, कृष्णा बहादुर सिंह, तस्नीम अंसारी, दीपक पांडे, मनीष जोशी, दीक्षित जोशी, अजय वर्मा, जय सहगल सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।