बारिश के बाद नालियों में मिट्टी जमा, विभाग नहीं ले रहा सुध

अल्मोड़ा। आज 23 जून को लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा अपर जिलाधिकारी को नेशनल हाईवे 309(A) पांडेखोला में मिट्टी के टीले हटवाने हेतु ज्ञापन दिया गया। उनका कहना है कि विगत दिनों की बरसात के कारण जगह जगह पर दीवारें गिरने से नालियों में मिट्टी भर गई है और नालियां बन्द हैं। उपरोक्त समस्या को लेकर 2 दिन पूर्व लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा पांडेखोला नेशनल हाईवे के दोनों कनिष्ठ अभियंताओं को दूरभाष द्वारा सूचना दी गई थी लेकिन उनके द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। इसी संबंध में अपर जिलाधिकारी को बताया गया कि जनप्रतिनिधि की बात को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है जिस कारण से अगर कोई भी आवासीय भवन को क्षति या कोई जनहानि होगी उसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी तथा अपर जिलाधिकारी से उचित कार्यवाही करने के लिए मांग की गई। ज्ञापन देने में लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू), व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, युवा समाज सेवी विपिन बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!