निर्माणाधीन भवन से चोरी के आरोपी गिरफ्तार
कबाड़ी ने साथियों के साथ मिलकर चुराया था सामान, 18 सेटरिंग की प्लेट और कार बरामद
रुडकी। कबाड़ी ने तीन साथियों के साथ मिलकर निर्माणाधीन भवन में चोरी की थी। आरोपियों से 18 सेटरिंग की प्लेट और कार बरामद की है। फरार चौथे साथी की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सिविल लाइंस कोतवाली को साबिर मिस्त्री निवासी बेल्डा ने तहरीर देकर बताया था कि सोलानीपुरम में निर्माणाधीन भवन का काम चल रहा है। वहां से ताला तोडक़र सेटरिंग की 21 प्लेट चोरी कर ली थी। सामान की कीमत करीब ₹31 हजार रुपए बताई थी। घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी चेक किए गए। जिसमें हिमाचल प्रदेश की नंबर प्लेट लगी कार में पूरा गैंग जाता दिखा। चोरों की अपने स्तर से तलाश की, लेकिन कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया कि हसीन हसीन कबाड़ी निवासी मेहवड़ खुर्द नागल थाना कलियर के यहां चोरी का सामान रखा है। जिसके बाद कोतवाली से एक टीम का गठन कर दबिश के लिए भेजा गया। मौके से हसीन कबाड़ी, चांद निवासी इमली रोड और नूर मस्जिद के पास इमली रोड निवासी शेरखान को धर दबोचा। जबकि गिरफ्तार आरोपियों के साथी आमिर उर्फ बुड्डा निवासी इमली रोड की तलाश जारी है। पुलिस ने मौके से 18 सेटरिंग की प्लेट और घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया है। टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र पवार, कॉन्स्टेबल तेजपाल, विक्रांत और हेमंत शामिल रहे।