चोरी करता युवक रंगेहाथ पकड़ा

रुडक़ी।  कस्बा स्थित रविदास मंदिर के पास किसान जयपाल सिंह का घर है। उसके पास ही गली में उन्होंने लोहे का सामान रखा था। शुक्रवार दोपहर कस्बे के मोहल्ला तेलीयान निवासी दो युवक यहां से लोहे का सामान उठा रहे थे। उसी समय लोगों की नजर पड़ गयी। एक युवक ने जयपाल के घर जाकर सूचना दे दी। सूचना मिलते ही जयपाल के परिजनों ने मौके पहुंचे और एक युवक को रंगेहाथ चोरी करते हुए पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!