पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल पहुंचे ग्राम पंचायत भूल्यूड़ा व जखेटा, सड़क स्वीकृति को ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त
अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल ने विकास खंड हवालबाग के ग्राम पंचायत भूल्यूड़ा व जखेटा में ‘सेवा ही संगठन’ अभियान को लेकर जनसंपर्क किया। और कोविड-19 को लेकर आवश्यक सावधानी रखने कि बात की। इस अवसर पर भूल्यूड़ा के ग्रामीणों द्वारा पपरशैली से भूल्यूड़ा तक मोटर मार्ग स्वीकृत करने पर प्रदेश सरकार एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। साथ में स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री से स्वीकृत माटर मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग रखी, जिससे भूल्यूड़ा गाँव कि वर्षों से चली आ रही माँग पूरी हो सके तथा क्षेत्र के लोगों को मोटर मार्ग का लाभ मिल सके। इस पर पूर्व दर्जा मंत्री ने अवगत कराया कि मोटर मार्ग में निविदा हो गयीं है जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।अभियान में पूरन सिंह मेहता, गोपाल सिंह मेहता, नंदन सिंह डिनिया, क्षेत्र पंचायत आनंद सिंह बिष्ट, मुन्ना बिष्ट, मनोहर सिंह बिष्ट, बबलू बिष्ट, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, जीवन सिंह, कुवर सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।