
ऋषिकेश। मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी में तीसरे दिन कोरोना का बम फूटा। गुरुवार को 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। क्षेत्र में कोरोना के मामले बढऩे से टिहरी प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। संक्रमित मरीजों को नरेंद्रनगर स्थित कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की जांच करने में जुट गई है। नगर पालिका मुनिकीरेती के अंतर्गत शीशमझाड़ी क्षेत्र अब कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। गुरुवार को शीशमझाड़ी में गली नंबर 2, 3, 5 और 33 में कोरोना संक्रमित 23 मरीज पाए गए है। एक ही इलाके में बीते तीन दिन में कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे से प्रशासन की मुसीबत बढ़ गई है। टिहरी प्रशासन ने उक्त गलियों को सील करने का निर्णय लिया है। इसलिये पुलिस ने कंटेनमेंट जोन बनाया गया। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि गुरुवार को शीशमझाड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण में इन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया कि उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी चेक की जा रही है। साथ ही इलाके में जांच की गति तेज कर दी गई है।