
ऋ षिकेश। सरकारी अस्पताल में पैथोलॉजी जांच की रिपोर्ट के लिए मरीज और उनके तीमारदारों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दो नए लैब टेक्निशियन की नियुक्ति होने से रिपोर्ट मिलने में तेजी आएगी। यह पद पिछले काफी समय से खाली चल रहे थे।पैथोलॉजी केंद्र अभी तक एक वरिष्ठ लैब टेक्निशियन और दो सहायक टेक्निशियन के भरोसे चल रहा था। जबकि लैब टेक्निशियन के दो और सहायक टेक्निशियन का एक पद खाली था। जिसे भरने के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी। कुशल स्टॉफ की कमी के चलते पैथोलॉजी जांच में विलंब, रिपोर्ट की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका रहती है। यही वजह है कि पैथोलॉजी लैब में चल रहे रिक्त पदों को सृजित करने की मांग बीते काफी समय से विभिन्न संगठन उठाते आ रहे हैं।पखवाड़ाभर पहले अस्पताल में कोरोना जांच शुरू होने के दौरान भी पैथोलॉजी में स्टाफ की कमी का मामला मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के सामने उठाया गया। तब उन्होंने जल्द स्टाफ की नियुक्ति का आश्वासन दिया था। देर से ही सही सरकारी अस्पताल की पैथोलॉजी लैब को दो नए लेब टेक्निशियन मिल गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एनएस तोमर ने बताया कि दो नई नियुक्ति के बाद पैथोलॉजी लैब में जांच में तेजी आएगी। रिपोर्ट भी झटपट मिलेगी। मरीजों और उनके तीमारदारों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।