जंगल में मिला नवजात शिशु का शव
नैनीताल। लालकुआं क्षेत्र में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बस्ती से सटे टांडा जंगल में मृत भ्रूण मिला है। इस भ्रूण को सुबह टहलने निकले वार्ड नंबर 1 के लोगों ने जंगल में पड़ा हुआ देखा। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी महिला या युवती ने लोकलाज के भय से शव को जंगल में छोड़ दिया होगा। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह वार्ड नंबर 1 के जंगल की टहलने के लिए निकले। इसी बीच रास्ते में पड़ रही बस्ती से करीब 100 मीटर दूर नवजात का शव एक कपड़े में लिपटा हुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर उन लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु का शव कब्जे में लेकर मामले की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अभी तक भ्रूण फेंकने वाले का कोई सुराग नहीं लग सका है। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया कि नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उसका डीएनए टेस्ट किया जा रहा है।