05/06/2021
परवाणू तालाब में संदिग्ध हालत में मरी मछलियां
सोलन(परवाणू)। परवाणू के सेक्टर-1 स्थित तालाब में शनिवार सुबह सैंकड़ों मछलियां संदिग्ध हालत में मरी होने की खबर से शहर में सनसनी फ़ैल गई।
जानकारी के अनुसार दूरभाष के माध्यम से नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा व एनिमल एंड बर्ड सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश बेरी को मछलियों के मरने की सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर परिषद अध्यक्ष व सतीश बेरी घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व प्रदूषण विभाग को दी। सतीश बेरी ने मौके पर पहुंचकर मछलियों की हालत को देखते हुए पानी के टेंकर चार टेंकर डलवाए।
तालाब को लेकर नप व स्थानीय नेता के बीच चल रहे विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह किसी की शरारत हो सकती है क्योंकि पिछले 25 वर्षों में ऐसा कभी नहीं हुआ। नप अध्यक्ष निशा शर्मा ने भी दुःख जताते हुए कहा की यह एक निंदनीय कार्य है और यदि इसके पीछे किसी की भी शरारत है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा हम मामले की तय तक जाएंगें, हालाँकि मौके पर मौजूद प्रदूषण विभाग की टीम ने पानी की जांच की जिसमे शुरुवाती जाँच में पानी में ऑक्सीजन की कमी सामने आई है परन्तु यह कमी किस वजह से है इसके लिए पानी का सैंपल लिया गया है जिसकी जांच की रिपोर्ट में समय लगेगा।
निशा ने मछलियों के बचाव के लिए अग्निशमन विभाग की सहायता भी ली जिन्होंने पानी को मोटर की मदद से निकाल कर फिर से तालाब में छोड़ा ताकि ऑक्सीजन का लेवल बढ़ सके। निशा ने दो पानी के टेंकरों के लिए भी कहा तथा मछलियों के सेम्पल पोस्मॉर्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजे।
सतीश बेरी ने कहा की यह घटना आहात करने वाली है , पर्यावरण दिवस के दिन यह हादसा हमारे पर्यावरण व लोगों का पर्यावरण के प्रति दुर्व्यवहार उजागर करता है। उन्होंने कहा की मैं स्वयं इस मामले की पूरी जाँच करवाऊंगा व यदि इस हादसे के पीछे किसी की शरारत पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाऊंगा।