02/06/2021
विधायक काऊ ने गांवों में बांटी राशन और दवाई
देहरादून। भाजपा के रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ कोरोना काल में सेवा के कार्यों में लगे हैं। विधायक ने ‘सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत विधानसभा के दूरस्थ गांवों में राशन और दवाई बांटी। विधायक काऊ ने बताया कि जिले कई गांव राजधानी के आसपास हैं, लेकिन बरसात में सडक़ और पैदल रास्ते बंद होने से उनका राजधानी से संपर्क कट जाता है, जिस कारण लोगों को राशन और दवाइयों के लिए परेशान होना पड़ता है। हरचावाला, अस्थल, मालदेवता, खैरी, कुंड घराट, हिलासवाली, बिंजोली, द्वारा, अखण्डवानी, सौड़ा आदि गांवों में बरसात से पहले ही राशन और दवाइयां बांटी।