द्वाराहाट: अवैध शराब के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: कोरोना काल में कोविड कर्फ्यू के दौरान हो रही शराब की तस्करी पर द्वाराहाट पुलिस ने कार्यवाही कर अवैध शराब पकड़ी है। द्वाराहाट पुलिस को एक और सफलता मिली है, जब द्वाराहाट पुलिस द्वारा अवैध रूप से हो रही शराब की तस्करी कर रहे तस्करों को धर दबोचा। बता दें कि द्वाराहाट से दूनागिरी रोड पर उल्लेख से आगे दूनागिरी की तरफ तीन व्यक्ति (UK 01C0335) मारुति ऑल्टो कार में अवैध शराब ले जा रहे थे, जिन्हें द्वाराहाट की पुलिस ने ओवरटेक कर चेकिंग के तहत अवैध शराब को बरामद किया। इनके पास से 16 बोतल और 48 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए।
उप निरीक्षक ओम प्रकाश नेगी, उप निरीक्षक मोहन सिंह सोन, कॉन्स्टेबल नारायण सिंह, कांस्टेबल कविंद्र सिंह की टीम ने इन्हें पकड़ा है।
आपको बता दें पकड़े गए व्यक्तियों यशपाल सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी रथखाल, चंद्रप्रकाश पुत्र विदी राम निवासी पैली, प्रकाश राम पुत्र धनीराम निवासी पैली चौखुटिया से अवैध देसी शराब गुलाब मार्का के 16 बोतल और 48 पव्वे(8080₹) के बरामद हुए हैं। इन तीनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया की शराब को शादी समारोह में ले जा रहे थे और तीनों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम और महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)

error: Share this page as it is...!!!!