रविवार को ऑक्सीजन जेनरेशन प्लान्ट का शुभारम्भ, 50 बेडों को 24 घण्टे ऑक्सीजन सप्लाई: जिलाधिकारी अल्मोड़ा

अल्मोड़ा। बेस चिकित्सालय में बन रहे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लान्ट का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज निरीक्षण किया। इस दौरान बताया कि प्लान्ट बनकर तैयार हो चुका है जिसकी टैस्टिंग भी पूरी कर ली गयी है। यह प्लान्ट अब जल्दी ही ऑक्सीजन आपूर्ति शुरू कर देगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार को इसका शुभारम्भ वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 500 एलपीएम के इस प्लान्ट से कोविड वार्ड के 50 बेडों को 24 घण्टे ऑक्सीजन सप्लाई हो पायेगी जिससे ऑक्सीजन सप्लाई और बेहतर हो जायेगी। इससे कोविड मरीजों के उपचार में काफी सुविधा मिल जायेगी। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि जो भी अवशेष कार्य रह गये है उस कार्य को कल तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एचएलएल संस्था को तय समय पर प्लान्ट का कार्य पूर्ण करने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पीएमएस डा0 एच0सी0 गढकोटी, नोडल कोविड-19 डा0 अजय आर्य, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, रजनीश जोशी सहित एचएलएल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।